केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक आयोजन में किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि सुनियोजित तरीके से झूठ की दीवार खड़ी की गई है, लेकिन ये लंबे समय तक टिकेगी नहीं. साथ ही तोमर ने ये भी कहा कि जल्द ही किसानों को सच्चाई का अहसास हो जाएगा. हालांकि कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि जल्द ही कुछ रास्ता निकलेगा और वो समाधान तक पहुंचेंगे. बता दें कि अभी तक केंद्र और किसान संगठनों के बीच पांच दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. सरकार ने अब किसान संगठनों को पत्र लिखकर बातचीत के लिए 30 दिसंबर को आमंत्रित किया है.