अखाड़ा परिषद (Akhara Parishad) के अध्यक्ष और बाघंबरी अखाड़े के महंत नरेंद्र गिरि ( Narendra Giri) की मौत के मामले की जांच अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानि CBI करेगी. केंद्र ने UP सरकार की तरफ से की गई CBI जांच की सिफारिश गुरुवार को मंजूर कर ली.
Modi in USA: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता
वहीं CBI ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. केस हैंडओवर लेने से पहले CBI टीम केस की जानकारी ले रही है. इससे पहले प्रयागराज के SSP ने मामले की जांच के लिए 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. जबकि मंगलवार को महंत को श्रद्धांजलि देने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. जिसको लेकर योगी सरकार ने बुधवार की रात को मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी.
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि सोमवार को अपने मठ के एक कमरे में मृत पाए गए थे. महंत नरेंद्र गिरि ने कथित सुसाइड नोट में आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.