Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल महंत नरेन्द्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद हरिद्वार में पुलिस ने पहले तो आनंद को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया.
प्रयागराज में आनंद गिरि पर नामजद भी केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा मामले की जांच में जुटी प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को भी हिरासत में ले लिया है.हालांकि स्वामी आनंद गिरी ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की गई.
ये भी पढ़ें | CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि के किए अंतिम दर्शन, कहा- दोषियों को सजा दिलाएंगे
दूसरी तरफ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने मांग की है कि इस पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए.
बता दें कि महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार को सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उनका अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे पर लटका मिला था. फिलहाल पुलिस ने पूरे मठ को सीज कर दिया है.