सीबीआई (CBI) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये आरोप पत्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri) और दो अन्य के खिलाफ इलाहाबाद की एक अदालत में दायर किया गया है. इस चार्जशीट (CBI Charge Sheet) में आनंद गिरि, इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है.
जिसपर संज्ञान लेते हुए सीजेएम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तारीख तय की है.बता दें कि, आचार्य नरेंद्र गिरि को उनके शिष्यों ने इसी साल 20 सितंबर को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटका पाया था. गिरि के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था.
जिसमें महंत ने लिखा था कि, वो मानसिक रूप से परेशान थे और अपने एक शिष्य से नाराज थे. इस मामले में आनंद गिरि, आध्या तिवारी और संदीप तिवारी पिछले 50 दिन से CBI की न्यायिक हिरासत में हैं.