विपक्षी नेताओं की तीखी प्रक्रिया के बाद अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मेरठ एसपी सिटी मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये सच है कि मेरठ एसपी सिटी ने वीडियो में ऐसा बयान दिया तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. नकवी बोले, 'किसी भी स्तर पर हिंसा अस्वीकार्य है, चाहे वो पुलिस की तरफ से हो या भीड़ की ओर से. ये लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नहीं हो सकता.