नमाज विवाद: मायावती बोलीं- 3 राज्यों में हार से घबरा गई बीजेपी

Updated : Dec 26, 2018 21:42
|
Editorji News Desk
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने नोएडा के सार्वजनिक पार्क में नमाज पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। मायावती ने सवाल उठाया की अगर योगी सरकार की सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों पर पाबन्दी लगाने की कोई नीति है तो वह सभी धर्मों के लोगों पर बिना किसी भेदभाव के क्यों नहीं लागू की जा रही है? बीएसपी प्रमुख ने कहा कि सरकार की ऐसी कार्रवाई से साफ है कि तीन राज्यों के चुनावों में करारी हार से बीजेपी घबरा गई है।
बीजेपीविवादनोएडानमाज़मायावती

Recommended For You