नायडू ने रखी करतारपुर साहिब गलियारे की नींव, अमरिंदर ने पाक को चेताया

Updated : Nov 26, 2018 16:24
|
Editorji News Desk
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी| आधारशिला रखने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर बाजवा पर जमकर बरसे और कहा तुम्हें ये किसने सिखाया है कि निर्दोष लोगों को मार दो. लोग कीर्तन कर रहे थे, और वहां ग्रेनेड मार दिया गया| अमरिंदर ने कहा एक सिख होने के नाते करतारपुर साहिब जाने की उनकी इच्छा है लेकिन एक मुख्यमंत्री होने के वजह से वो नहीं जाएंगे |
मुख्यमंत्रीपाकिस्तानवेकैंयानायडूसिखकरतारपुरसाहिबगलियाराकैप्टनअमरिंदरसिंह

Recommended For You