एक्स कपल के बाद एक्स लवर्स भी आएंगे 'नच बलिये' में नज़र
Updated : Jun 26, 2019 19:08
|
Editorji News Desk
इस बार के 'नच बलिये' सीजन 9 की चर्चा जोर शोर से हो रही है. इस सीजन में लोगो को बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है. 'नच बलिये' सीजन 9 में कपल्स के साथ-साथ एक्स कपल्स भी नज़र आएंगे. एक्स कपल उर्वशी और अर्जुन के बाद शो के मेकर्स ने अब एक और एक्स लवर्स का प्रोमो रिलीज़ कर दिया है. नए प्रोमो में टीवी स्टार्स विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स मधुरिमा तुली एक साथ नाचते दिखे रहे हैं. मतलब साफ है, इस बार का सीजन काफी मज़ेदार होगा.
Recommended For You