ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 5 लाख रुपए टोकन राषि के साथ बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. बिल्कुल नई ऑडी ई-ट्रॉन भारत में 22 जुलाई को लॉन्च की जाएगी और इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं जो 355 बीएचपी ताकत और 562 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. बूस्ट मोड पर कार की ताकत 408 बीएचपी और 664 एनएम पीक टॉर्क तक पहुंच जाती है. ऑडी ई-ट्रॉन सिर्फ 6.6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और दावा है कि सिंगल चार्ज में 95 किलोवाट का बैटरी पैक 452 किमी तक रेन्ज देता है. ई-ट्रॉन लाइन-अप की एक्सशोरूम कीमत 1 करोड़ रुपए से 1 करोड़ 30 लाख रुपए तक होगी.