फ्रांस की वाहन निर्माता पूजो ने नया लोगो और पहचान उजागर कर दी है. नया लायन लोगो फ्रैंच कार निर्माता की नई पहचान बना है और कंपनी का कहना है कि ध्यान मिनिमलिज़म और एलिगेंस पर है. नए लोगो के साथ कार निर्माता के आगामी वाहन दो डायमेंशन वाला लोगो और लिखाई के साथ दिखाई देंगे. यह काम फोक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी निर्माता कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं. बदले हुए चिन्ह को कंपनी के मार्केटिंग मटेरियल, मर्चेंडाइज़, सोशल चैनल्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से अपनाया जा सकता है. जिस आगामी कार के साथ बदला हुआ लोगो पेश किया जाएगा वो अगली जनरेशन की पूजो 308 होगी.