महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दोपहर 2 बजे फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. फ्लोर टेस्ट के लिए राज्य सरकार ने विधानसभा का खास सत्र बुलाया है. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी से 3 दिसंबर तक समर्थन पत्र जमा करने को कहा है. 288 सीटों वाली विधानसभा में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने दावा किया है कि उनके पास विधायकों की संख्या 166 से बढ़कर 170 हो गई है. खबर है कि इसी सत्र में विधानसभा के नए स्पीकर का भी चुनाव हो सकता है.