आम आदमी पार्टी के सासंद (AAP MP) संजय सिंह (Sanjay Singh ) ने अपने घर पर हमला होने का आरोप लगाया है, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. संजय सिंह ने कहा - चाहे मेरी हत्या भी हो जाए, लेकिन प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा ( temple donations) चोरी नहीं करने दूंगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख भी पोत दी लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा, अगर (Ram Mandir Land 'Scam') मंदिर के चंदे में चोरी हुई है तो एक नहीं बल्कि एक हजार बार बोलूंगा. क्योंकि ये 115 करोड़ हिंदुओं का अपमान है. पुलिस ने इस मामले में 2 हमलावरों को हिरासत में लिया है.
दरअसल संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए थे. और संजय सिंह का दावा है कि इस मुद्दे को उठाने की वजह से ही उनके घर पर हमला (attack) हुआ.