दुनिया के सबसे बड़े टेक शोकेस Mobile World Congress 2021 का 28 जून से आगाज हो रहा है. Spain के बार्सिलोना में 28 जून से एक जुलाई तक आयोजित हो रहे MWC 2021 में दुनियाभर की टेक कंपनियां, टेलिकॉम ऑपरेटर्स, ट्रेड इनसाइडर्स, कॉम्पोनेंट्स मैन्यूफैक्चरर्स अपनी नई टेक्नॉलजी शोकेस करेंगे.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 में अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk)अपनी SpaceX कंपनी की नई टेक्नॉलजी से पर्दा उठा सकते हैं.
MWC Virtual Event 28 जून 2021 को भारतीय समय के अनुसार रात 10:45 बजे स्ट्रीम होगा. MWC 2021 को कस्टमर्स सैमसंग के ऑफिशियल YouTube channel और Samsung Newsroom की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.