उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्यूबवेल पर दारू पार्टी चल रही है, इसी दौरान एक युवक ने देसी कट्टे से गोली चला दी. गोली सीधे वीडियो बना रहे 19 साल प्रिंस को जा लगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. प्रिंस उर्फ चीनू की हत्या में उसके पिता ने मामा और उसके दोस्त को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी के दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक देशी पिस्तौल को चेक करने के दौरान यह गोली चली.