बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में रविवार को एक बार फिर मुर्दाबाद के नारे लगे. नीतीश कुमार ने नारा लगा रहे लोगों से कहा कि अगर उनको नारेबाजी करनी है तो फिर यहां क्यों हैं, जिसका वो समर्थन कर रहे हैं उनकी रैली में जाकर नारा लगाएं. नीतीश ने कहा कि जिनका जिंदाबाद करना है उनकी रैली में जाओ, जाओ उनको सुनने जाओ. वहीं इसके बाद नीतीश कुमार ने जनता के सामने अपने काम गिनाए और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहे कि उनको भी तो सत्ता मिली थी तब उन्होंने कुछ नहीं किया था.