धोनी बिन सुपरकिंग्स को फिर दिखे 'तारे', चेन्नई में इंडियंस के बुलंद सितारे

Updated : Apr 27, 2019 00:34
|
Editorji News Desk
वो कहते हैं न सावधानी हटी दुर्घटना घटी. ठीक वैसे ही धोनी के नहीं खेलने पर सुपरकिंग्स के साथ भी घटना घट ही जाती है. फिर चाहे मैदान हैदराबाद का हो या फिर उनका अपना चेपक, जहां वो पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं सके और IPL में अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट भी हुए. पहले खेलते हुए इंडियंस ने रोहित की 67 रन की कप्तानी पारी की बदौलत CSK को 156 रन का टारगेट दिया. जवाब में CSK 109 रन पर ढेर हो गई और मैच 46 रन से हार गई. ये इस सीजन CSK की अपने होम ग्राउंड पर पहली हार है.
चेन्नई सुपरकिंग्सधोनीआईपीएलमुंबई इंडियंस

Recommended For You