चीनी अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के मुताबिक 80 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी ने फिर से अपना परचम लहरा दिया है. चीनी अरबपति झोंग शानशान 77 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दरअसल शानशान की कंपनी नोंगफू स्प्रिंग कंपनी के शेयरों में 20% की गिरावट देखी गई, जिससे उनको 22 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अंबानी और शानशान एशिया के सबसे अमीर शख्स के लिए टाइटल स्वैप कर रहे हैं, वहीं टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन डॉट कॉम के जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर के लिए टैग स्वैप कर रहे हैं.