केरल का ये गांव बनने जा रहा है देश का पहला 'सिंथेटिक पैड फ्री'

Updated : Dec 30, 2019 17:52
|
Editorji News Desk

केरल का मुहम्मा ग्राम पंचायत देश का पहला सिंथेटिक पैड फ्री पंचायत बनने जा रहा है। हाल ही में फूड एंड सिविल सप्लाई मंत्री ने कपड़े से बने दोबारा इस्तेमाल होने वाले पैड्स और मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल के लिए एक प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है। इस पहल के तहत गांव की महिलाओं को रियूजेबल पैड्स और मेंस्ट्रुअल कप बांटे जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य गांव में मेंस्ट्रुअल वेस्ट को खत्म करना है। एक मामूली रकम के शुल्क पर गांव की हर महिलाओं को 4 कपड़े के पैड और एक मेंस्ट्रुअल कप दिये जाएंगे। 

Recommended For You