भारी आर्थिक संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनियां MTNL और BSNL का विलय हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग इस पर काम कर रहा है हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल लेगा. योजना के मुताबिक MTNL का विलय BSNL में किया जाना है, क्योंकि दोनों ही कंपनियां घाटे में चल रही हैं. चालू वित्तीय वर्ष में BSNL का अनुमानित घाटा 14 हजार करोड़ रुपया है. MTNL दिल्ली और मुंबई में टेलीफोन सेवा मुहैया कराती है जबकि BSNL दूसरे सर्किल में.