धोनी पर 'गंभीर' बयान, 'नंबर 3' पर मचाते रिकॉर्ड घमासान

Updated : Jun 16, 2020 08:40
|
Editorji News Desk

 टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि महेन्द्र सिंह धोनी रिकॉर्डों की झड़ी लगा सकते थे अगर वो नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरते. ये बात गंभीर ने तब कही जब उन्हें धोनी और विराट में से किसी एक को चुनने को कहा गया. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ ने कहा कि दोनों की तुलना कठिन है. क्योंकि एक तीसरे नंबर पर खेलता है और दूसरा छठे या 7वें नबर पर. पर, इतना तय है कि धोनी अगर नंबर 3 पर खेल रहे होते तो वो वर्ल्ड क्रिकेट के अधिकांश रिकॉर्ड तोड़ चुके होते. गंभीर के मुताबिक, तब वो एमएस धोनी को चुनते क्योंकि सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच वो ज्यादा इफेक्टिव होते.

Gautam Gambhirएमएस धोनीMS Dhoniगौतम गंभीर

Recommended For You