IPL 2020 का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में धोनी भला कैसे न कमर कसें. रिपोर्ट के मुताबिक धोनी रांची में IPL 2020 की तैयारियों में मशगूल हो गए हैं.JSCA के एक अधिकारी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि CSK के कप्तान ने पिछले हफ्ते स्टेडियम आकर नेट पर इंडोर प्रैक्टिस की थी और सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के चलते गेंदबाज़ों की जगह बॉलिंग मशीन का उपयोग किया था. उन्होंने ये भी बताया कि ये प्रैक्टिस पिछले हफ्ते के वीकेंड पर हुई थी. हालांकि, उसके बाद धोनी प्रैक्टिस के लिए नहीं आए और फिर कब आएंगे इस बारे में भी नहीं मालूम.खैर एक बात तो साफ है धोनी ने IPL प्रैक्टिस शुरू कर दी है और साथ ही एक और खिताबी जीत के सपने को पंख देना भी.