धोनी ने संभाला मोर्चा, पाकिस्तान बॉर्डर पर लगाएंगे गश्त

Updated : Jul 31, 2019 10:30
|
Editorji News Desk

क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया की टेंशन दूर भगाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी अब कश्मीर में भारतीय सेना के साथ गश्त लगाते दिखेंगे. इसके लिए धोनी की तैनाती कश्मीर में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी श्रीनगर के बादामी बाग कैंट एरिया में 8 से 10 सैनिकों के दस्‍ते में गश्त करेंगे. इसके लिए उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट, एके-47 और ग्रेनेड भी दिए जाएंगे. धोनी को बतौर गार्ड यूनिट की रखवाली का काम भी मिलेगा. जो 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में होता है. ये ड्यूटी डे और नाइट होती है. इसके अलावा धोनी को बंकर में भी खड़ा रहना पड़ सकता है, जो दो-दो घंटे की शिफ्ट में तीन बार होगा.

भारतीय सेनाधोनीमहेन्द्र सिंह धोनीDhoni

Recommended For You