मध्य प्रदेश में भारी बारिश औऱ बाढ़ की वजह से हालत बेहद भयाव है। अब इसकी चपेट में भगवान भी आ गए हैं। भारी बारिश के चलते मंदसौर में शिवना नदी ऊफान पर है। नदी का पानी यहां के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भी घुस गया है। नतीजा ये है कि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान शिव की अष्टमुखी शिवलिंग भी आधा पानी में डूब गया है। बाढ़ के पानी में मंदिर के अंदर सबकुछ डूबा नज़र आ रहा है। बता दें कि, बाढ़ ने राज्य के नौ जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में तबाही मचाई है।