VIRAL: मंदी पर हो रही थी चर्चा, पीछे खर्राटे ले रहे थे माननीय मंत्री

Updated : Nov 29, 2019 09:34
|
Editorji News Desk

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थव्यवस्था पर राज्यसभा में भाषण दे रही थीं और पीछे बैठे उनके मंत्री और सांसद खर्राटे मार रहे थे. एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तीन माननीयों को नींद बेहद सता रही थी. लग तो ऐसे रहा था जैसे घर में सोने के लिए जगह ना मिली हो, या फिर रात भर देशहित में काम ही करते रह गए हों. इन महाशय को देखिए राज्य मंत्री हैं, अनुराग ठाकुर! जैसे ही देखा कि उनके बगल में दो दो मंत्री गहरी नींद में हैं और वो भी कैमरे के सामने तो फौरन उन्होंने उन्हें जगाया. वैसे मंत्री जी फिर भी झपकी मारते ही रहे. कमाल की बात ये है कि इसी भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश में विकासदर जरूर कम है लेकिन मंदी तो नहीं है.

Recommended For You