दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी और उनके दामाद डिक्की सिन्हा के बीच ठन गई है. डिक्की सिन्हा ने मीडिया को बताया कि वो अपनी दिवंगत पत्नी पायल का त्रिवेणी संगम में अंतिम संस्कार करने के बाद मौसमी चटर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. दरअसल, मौसमी चटर्जी ने डिक्की सिन्हा पर अपनी बेटी के सही देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया था. ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसमें अब फैसला डिक्की के फेवर में आया है.