Sale पर मिलेगा Moto g9, इतनी कम कीमत पर मिलेगा धांसू फोन!

Updated : Aug 30, 2020 23:24
|
Editorji News Desk

Motorola अपने किफ़ायती स्मार्टफोन Moto g9 पर launch offer sale लगा रही है. पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट पर लॉन्च फोन की कीमत 11499 रखी गयी थी. 31 अगस्त को लगने वाली sale में Moto 9 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की जा रही है। अब ये फोन 10999 में मिलेगा.
मोटो G9 में आपको मिलता है 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा. रियल कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है फोन में 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.

Recommended For You