बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने (Nushrratt Bharuccha ) अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'छोरी' का पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म में नुसरत पहली बार भूत बन कर डराने वाली हैं. नुसरत ने जो फिल्म का मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वो काफी डरावना है. ये फिल्म नवंबर में एमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
मोशन पोस्टर जारी करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा- 'आतंक का नया चेहरा हमें डराने आ रहा है! छोरी ऑन प्राइम. इस नवंबर केवल प्राइम पर.' पोस्टर में एक चुड़ैल को दिखाया गया है, जिसने लाल रंग के दुपट्टे से अपना सिर और आधा चेहरे ढका है. वहीं मोशन पोस्टर में बच्चों के हंसने की आवाज और कुछ डरावनी चीखें सुनाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें : Kim Kardashian की तस्वीरें देख कर हैरान हुए फैंस, करीना कपूर ने भी पूछा-ये क्या हो रहा है?