बिहार (Bihar) की आरजेडी (RJD) पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बगावती तेवर को समझाने बुझाने के लिए मां राबड़ी देवी दिल्ली से पटना पहुंचीं. बावजूद इसके वे बेटे तेजप्रताप से नहीं मिल सकीं. काफी देर उनके आवास पर इंतजार के बाद राबड़ी देवी अपने आवास पर लौट आईं. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप जानबूझकर अपने आवास से गायब रहे. मां के जाने के बाद वे वापस आवास पहुंच भी गए.
दरअसल, इलाज के सिलसिले में लालू दिल्ली में हैं. जहां उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी उनके साथ हैं. लिहाजा, लालू के दोनों बेटों में जारी आपसी खींचतान अब सबके सामने आ गई है. हालांकि, राबड़ी देवी झगड़े की ख़बरों से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप के बीच में कोई झगड़ा नहीं है बल्कि झगड़ा बीजेपी और जदयू के बीच है.
माना जा रहा है कि दोनों भाइयों में मनमुटाव काफी बढ़ गया है. तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किए जाने की चर्चा जोरों पर है. वहीं, बीते दिनों तारापुर उपचुनाव में तेजप्रताप ने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने की भी घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: बिज़नेसमैन मनीष गुप्ता मर्डर केस में कार्रवाई, 1-1 लाख के 2 इनामी पुलिस वाले गिरफ्तार