फ्लोरिडा के बीच पर मिली 20 से ज्यादा मरी डॉलफीन

Updated : Nov 29, 2018 16:35
|
Editorji News Desk
फ्लोरिडा के साउथ वेस्ट कोस्ट बढ़ रहे रेड टाइड का शिकार बड़ी संख्या में डॉलफीन्स हो रही हैं, बीच पर 20 से ज्यादा संख्या में मरी हुई डॉलफीन्स पाई गई हैं, नैशनल ओशिएनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक रेड टाइड यानि समुद्र में बहुत ज्यादा एलगी से निकलने वाले ब्रीवेटोक्सिन के कारण डॉलफीन्स और दूसरे जानवर मर रहे हैं, उनके अनुसार समुद्र में फैल रहे रेड टाइड के लिए जिम्मेदार इंसानों की ओर से फैलाया गया प्रदूषण है

Recommended For You