सरकार ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस साल मार्च से जून के बीच एक करोड़ से अधिक प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्यों को लौटे जिनमें पैदल यात्रा करने वाले लोग भी शामिल हैं. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वी के सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते बड़ी संख्या में श्रमिकों ने अपने गृह राज्यों में पलायन किया. वी के सिंह ने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सड़कों पर कुल 81,385 दुर्घटनाएं घटीं, जिनमें 29,415 लोग हताहत हुए. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर वापस लौटे.