शनिवार को अमेरिका से भारतीय वायुसेना को चार और अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी मिल गई. ये हेलिकॉप्टर वायुसेना में एमआई-35 हेलिकॉप्टरों की जगह लेंगे. अत्याधुनिक तकनीकों से लैस अपाचे हेलीकॉटर में दो हाई परफॉरमेंस इंजन लगे हैं और ये 300 किलोमीटर की रफ़्तार से उड़ान भर सकते हैं. इसके अलावा ये हेलीकॉप्टर नाइट विजन सिस्टम से लैस हैं यानी ये अँधेरे में भी दुश्मन के ठिकानों को भेद सकते हैं. अमेरिका और भारत के बीच 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों का करार है.