Moody's Rating: कोरोना से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कुछ अच्छी खबर है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मंगलवार को भारत की सॉवरेन रेटिंग की पुष्टि की, इकोनॉमी और फाइनेंशियल सिस्टम में गिरावट की जोखिम का हवाला देते हुए मूडीज ने देश के आउटलुक को Negative से बदलकर Stable कर दिया. इससे अर्थव्यवस्था में गिरावट की जोखिम कम होने और सुधार के साथ बेहतर संभावना का संकेत मिलता है. हालांकि मूडीज ने भारत की रेटिंग में बदलाव नहीं किया है और उसे 'Baa3' ही रखा है, जो कि 'लोएस्ट इन्वेस्टमेंट ग्रेड' है और जंक ग्रेड से सिर्फ एक पायदान ऊपर.
अपने बयान में मूडीज ने कहा - "मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने आज भारत सरकार की रेटिंग के आउटलुक को निगेटिव से स्टेबल में बदल दिया है और देश की फॉरेन करेंसी, लोकल करेंसी, लॉन्ग टर्म इश्यूअर रेटिंग और लोकल करेंसी सिनियर को 'Baa3' अनसिक्योर्ड रेटिंग दी है."
ये भी पढ़ें|Crude Oil Price: 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल, Petrol-Diesel के दाम में और आग लगने के आसार