मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के 9वें दिन यानी गुरुवार को भी भारी हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही (adjourned till Friday) शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के साथ ही पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और जासूसी कांड पर चर्चा कराने की मांग की. राज्यसभा में 2 और लोकसभा में 3 बार कार्यवाही रूकने के बाद दोनों सदनों को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
हालांकि भारी हंगामे और कार्यवाही कई बार बाधित होने के बावजूद लोकसभा में जहां केंद्र सरकार ने अहम एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्यूलेटरी और Inland vessels बिल पास करा लिया. वहीं राज्यसभा में भी सरकार ने फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक ध्वनिमत से पारित करा लिया.