एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के उस कथन का जिक्र किया था जिसमे गांधी ने कहा था कि उनकी देशभक्ति की उत्पत्ति उनके धर्म से हुई है. ओवैसी ने ट्वीट कर भागवत से पूछा कि गोडसे को लेकर आपके क्या ख्याल हैं? उन्होंने आगे कहा, ''क्या भागवत जवाब देंगे: गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?'.