मोहम्मद शमी ने भाईयों के साथ नापी गेंदबाज़ी की 'धार' और 'रफ्तार'

Updated : Jul 03, 2020 14:30
|
Editorji News Desk

कोरोना काल में भारतीय क्रिकेट की वापसी की राह तैयार होती नहीं दिख रही. लेकिन इस बीच टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी पर लौट आए हैं. उन्होंने अपने भाईयों संग क्रिकेट खेला और अपनी बॉलिंग की धार और रफ्तार को परखा. भाईयों के साथ और खिलाफ की गई अपनी दमदार गेंदबाज़ी का ये वीडियो शमी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

क्रिकेटMohammad Shamiटीम इंडियामोहम्मद शमीteam india

Recommended For You