फाइलें जला कर मोदी बचेंगे नहीं: शास्त्री भवन में लगी आग पर राहुल

Updated : Apr 30, 2019 21:15
|
Editorji News Desk
देश का राजनीतिक मिजाज किस मुकाम पर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग ने भी राजनीति को सुलगा दिया है. घटना पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी जी, आप फाइलों को जला कर अब बच नहीं सकते. आप पर फैसले का दिन पास आ रहा है. दरअसल मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई थी. दमकल विभाग के मुताबिक आग वहां रखे बेकार कूलर और तारों में लगी. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.
राहुलगांधीलोकसभाचुनाव2019लोकसभाचुनावप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Recommended For You