बिहार चुनाव के मद्देनजर नरेंद्र मोदी का 'मिशन' बिहार 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. खबर है कि मोदी, बिहार में कुल 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहले चरण के मतदान से पहले 23 अक्टूबर को वो सीएम नीतीश कुमार के साथ 3 रैलियां करेंगे. इस दिन वो सबसे पहले सासाराम, फिर गया और उसके बाद भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, 28 अक्टूबर को दूसरी बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने मोदी बिहार जाएंगे. इन दिन वो दरभंगा में पहली, मुजफ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे.
फिर 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में उनकी रैली होगी.
और अंतिम दौर में वो 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया और सहरसा में रैलियों को संबोधित करेंगे.