Modi meets CEO's: अमेरिका में ग्लोबल बिज़नेस लीडर्स के साथ मोदी की मुलाकात, देश में निवेश बढ़ने की आस

Updated : Sep 24, 2021 00:05
|
ANI

Modi in America: गुरुवार को अपने अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की. इन कंपनियों में Qualcomm, Adobe, First Solar, General Atomics और Blackstone Group शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पीएम ने भारत में निवेश आपसी सहयोग बढ़ाने समेत कई दूसरे अहम विषयों पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री ने इन बिजनेस लीडर्स के साथ व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें भारत में संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया.

क्वालकॉम के अध्यक्ष और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन से बैठक के बाद PMO ने ट्वीट कर बताया कि ये एक 'प्रोडक्टिव' बैठक रही जिसमें अमोन ने 5जी और डिजिटल इंडिया जैसे अन्य प्रयासों में भारत के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की.

वहीं जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल के साथ भी कई महत्वपूर्ण विषय डिस्कस किए गए. ये बैठक इस लिए भी अहम रही क्योंकि जनरल एटॉमिक्स ना केवल सैन्य ड्रोन टेक्नोलॉजी में अग्रणी है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन की शीर्ष निर्माता भी है. भारत ने इस कंपनी से कुछ ड्रोन लिए भी हैं और भविष्य में भी बड़े सौदों की आस है.

इसके अलावा एडोब के सीईओ शांतनु नारायण के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने के विकल्पों पर चर्चा की गई.

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर ने पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत ने जो कुछ किया है, पूरी दुनिया उससे सीख सकती है.

आखिर में पीएम ने ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात की. श्वार्जमैन अमेरिका की विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन के नेता है और उनके जरिए प्रधानमंत्री ने व्यापारिक और राजनीतिक दोनों ही हितों को साधने का प्रयास किया है.

 

 

 

CEOsInvestmentmodiBUSINESSAmerica

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study