बंगाल में तीसरे दौर के प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और टीएमसी दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी. हावड़ा में एक चुनावी सभा के दौरान दीदी ने मोदी-शाह पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सिंडिकेट वन और अमित शाह सिंडिकेट टू हैं.
ममता ने कहा कि ये दोनों विपक्षियों के रिश्तेदारों के यहां जांच एजेंसियां भेज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में गुजरात यूपी और बिहार से गुंडे लाकर चुनाव पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है
.आपको बता दें कि बंगाल में तीसरे चरण की 31 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान है.