दुनियाभर में भारत के बढ़ते रूतबे की झलक इजराइल में साफ देखी जा सकती है. इजरायल में चुनावी सीजन की शुरुआत हो गई है. इस बीच एक बैनर सामने आया है, जिस पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर है.इन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नेतन्याहू के साथ तस्वीर है. इजरायल में 17 सितंबर को आम चुनाव होने हैं और ये बैनर्स दिखा रहे हैं कि कैसे नेतन्याहू दुनिया के बड़े नेताओं के साथ इजरायल के संबंध बेहतर कर रहे हैं. गौरतलब है कि नेतन्याहू 9 सितंबर को आम चुनाव से पहले भारत दौरे पर आएंगे.