'एक देश एक चुनाव' की बैठक में बोले मोदी, लागू करने की नहीं जल्दबाजी

Updated : Jun 19, 2019 21:09
|
Editorji News Desk
'एक देश एक चुनाव' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में फैसला हुआ है कि इस मुद्दे पर एक कमेटी बनाई जाएगी जो इससे जुड़े पहलुओं पर गौर करेगी. बैठक में पीएम ने कहा कि ये मोदी का या फिर बीजेपी का एजेंडा नहीं है, और इसपर वो किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि ज्यादातर पार्टियों ने एक देश-एक चुनाव को अपना समर्थन दिया है. बुधवार दोपहर करीब तीन बजे शुरु हुई ये बैठक शाम 7 बजे तक चली, जिसमें बुलाए गए 40 दलों में से 21 दलों के नेता शरीक हुए. वहीं ममता, मायावती, अखिलेश, एमके स्टालिन, केसीआर, चंद्रबाबू नायडू और अरविंद केजरीवाल वगैरह ने इससे किनारा किया. कांग्रेस भी बैठक में शामिल नहीं हुई तो उद्धव ठाकरे भी नहीं आए.
बीजेपीविधानसभाचुनावसर्वदलीयबैठकटीएमसीमायावतीअखिलेशयादवकांग्रेसकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीवननेशनवनइलेक्शनलोकसभाचुनावपीएमनरेंद्रमोदीमुख्यमंत्रीममताबनर्जीकांग्रेस

Recommended For You