श्रम क़ानूनों को 44 से 4 करने की जुगत में मोदी सरकार

Updated : Jun 12, 2019 16:13
|
Editorji News Desk
देश के श्रम क़ानूनों को सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार मौजूदा 44 मौजूदा श्रम कानूनों को सिर्फ़ 4 कैटेगरीज़ में रखेगी और कुछ पुराने कानूनों को भी हटाएगी. कानून की ये चार कैटेगरी वेतन, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा, जनकल्याण और व्यावसायिक रिश्तों से संबंधित होंगी. जानकारी के मुताबिक, ये निर्णय मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें श्रम मंत्री, कॉमर्स मिनिस्टर, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री ने हिस्सा लिया.
केंद्रसरकार

Recommended For You