कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (PM Modi) से कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel Tax) से जो टैक्स वसूला जा रहा है, उससे कोरोना पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जाए. राहुल ने कहा कि ये कोविड पीड़ित परिवारों की ज़रूरत और अधिकार दोनों हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- पेट्रोल-डीज़ल टैक्स वसूली के छोटे से हिस्से से कोविड पीड़ित परिवारों को हर्जाना दिया जा सकता है. ये उनकी ज़रूरत है, अधिकार है. आपदा में जन सहायता के इस अवसर से मोदी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी की कोविड मुआवजा कोष स्थापित करने की मांग को दोहराते हुए कहा था कि इसे तत्काल बनाया जाए और कोरोना से मौत वाले हर परिवार को इसमें से 10 लाख रुपये की मदद दी जाए. गौरव वल्लभ ने दावा किया कि पिछले वित्त वर्ष में मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के जरिए करीब 4 लाख करोड़ रुपये की ‘लूट’ की है, और अगर वो इन रुपयों का सिर्फ 10 फीसदी भी खर्च कर दे तो हर कोविड प्रभावित परिवार की मदद हो जाएगी.