कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इसे लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स. बता दें कि इससे पहले भी दो बार राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं. वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि जीएसटी गरीबों और छोटे दुकानदारों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है. राहुल गांधी का मानना है कि मोदी सरकार सही तरीके से जीएसटी को लागू करने में नाकाम रही है. राहुल ने जीएसटी के अंदर 4 तरह के स्लैब को गलत कदम बताया. उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट की एक बड़ी वजह जीएसटी का फ्लॉप होना भी है. मौजूदा सरकार ने GST के जरिए उस वर्ग पर हमला किया है, जो देश की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल्कुल फेल है, मगर यह सिर्फ फेल नहीं है. यह एक आक्रमण है गरीबों पर, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस पर.