GDP में गिरावट का बड़ा कारण, मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स: राहुल

Updated : Sep 06, 2020 16:45
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इसे लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स. बता दें कि इससे पहले भी दो बार राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं. वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि जीएसटी गरीबों और छोटे दुकानदारों, किसान और मजदूरों पर आक्रमण है. राहुल गांधी का मानना है कि मोदी सरकार सही तरीके से जीएसटी को लागू करने में नाकाम रही है. राहुल ने जीएसटी के अंदर 4 तरह के स्लैब को गलत कदम बताया. उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट की एक बड़ी वजह जीएसटी का फ्लॉप होना भी है. मौजूदा सरकार ने GST के जरिए उस वर्ग पर हमला किया है, जो देश की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल्कुल फेल है, मगर यह सिर्फ फेल नहीं है. यह एक आक्रमण है गरीबों पर, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस पर.

जीएसटीराहुल गांधीअर्थव्यवस्थाकांग्रेस नेता

Recommended For You