'कॉमन वोटर लिस्ट' लाने के मूड में मोदी सरकार, बैठकों का दौर जारी !

Updated : Aug 29, 2020 14:34
|
Editorji News Desk

मोदी सरकार देश में कॉमन वोटर लिस्ट को लागू करने पर विचार कर रही है. इससे लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय चुनाव में एक ही वोटर लिस्ट का इस्तेमाल होगा. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक इस संबंध में पीएमओ में बैठक भी हो चुकी है. सरकार ने बैठक में दो बातों पर चर्चा की जिसमें से एक ऑर्टिकल 243K है और दूसरा 243ZA. इन दोनों में संशोधन करने से सभी चुनावों के लिए एक ही वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. बैठक में राज्य सरकारों को कानून में संशोधन करने और नगरपालिका और पंचायती चुनावों के लिए चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट अपनाने के लिए जोर देने को लेकर भी चर्चा हुई.

Recommended For You