भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर मची किल्लत के बीच अच्छी खबर आई है. एक तो अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने अगले साल भारत में सिंगल-डोज कोरोना वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद जताई है तो दूसरी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि वो इसी साल भारत को 5 करोड़ डोज़ देने को तैयार है, बशर्ते उसे कंपनसेशन और महत्वपूर्ण रेगुलेटर में छूट मिले.
बता दें कि मॉर्डना ने कहा है कि उसकी वह भारत की दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) और दूसरी कंपनियों से भी बात कर रही है. मॉडर्ना ने भारतीय अधिकारियों को बताया कि उसके पास 2021 में देने के लिए वैक्सीन नहीं हैं.
फिलहाल, उसके पास अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने तक ही स्टॉक है. वहीं फाइजर ने कहा है कि उसके पास वैक्सीन तो है लेकिन कंपनी यह चाहती है कि किसी भी प्रकार का कोई कानूनी पेंच फंसता है तो इसके लिए कंपनी जवाबदेह नहीं होगी. केंद्र सरकार को इसके लिए आगे आना होगा.
यह भी पढ़ें | वैक्सीन की कमी से जूझ रहे भारत को झटका- फाइजर और मॉडर्ना के ऑर्डर फुल, टीका मिलने में होगी देरी