Opposition Parties ने मंगलवार को Mock Parliament चलाने के संकेत दिए हैं. ऐसा विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ अपना विरोध सार्वजनिक करने के एक तरीके के तौर पर किया जा सकता है. विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार संसद के भीतर उनकी आवाज को दबा रही है और उसे अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया जा रहा. मानसून सत्र की शुरुआत से ही पेगासस जासूसी (Pegasus Scandal), कृषि कानून (Farm laws) और महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद करीब करीब ठप्प है और सरकार से जवाब मांगे जा रहे हैं.
जानकारी ये भी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार सुबह कंस्टीट्यूशन क्लब में एक बैठक बुलाई है जिसमें पार्टी के सभी सांसद को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. राहुल गांधी की तरफ से विपक्षी नेताओं को भी नाश्ते का न्योता दिया गया है और ऐसा अनुमान है कि 14 से अधिक विपक्षी पार्टियों के नुमाइंदे उनके साथ मुलाकात कर सकते हैं. बीते दिनों भी राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं के साथ चर्चा कर विरोध मार्च निकला था और सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया था.