कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर मध्यप्रदेश में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेने के लिए कोविड पोर्टल पर हजारों हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम एक ही मोबाइल नंबर पर दर्ज हैं. जिससे लोगों को दूसरी डोज की जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है. हालांकि सरकार की तरफ से इस गड़बड़ी को लेकर सफाई दी गई है. NDTV से बातचीत में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ये गलतियां हमने खुद पकड़ी हैं, ये लिस्ट अलग-अलग जगहों से आईं थी. ये एक ह्यूमन एरर है. और इसको ठीक किया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि इस गड़बड़ी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. और एहतियातन हमने जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.