करीब 145 दिनों बाद लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. केंद्र ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द कर दिया था. जिसके बाद से यहां इंटरनेट सेवाएं बंद थी. अधिकारियों के मुताबिक पिछले चार महीनों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और हालात को पूरी तरह से सामान्य स्थिति को देखते हुए सेवाओं को बहाल किया गया है. वही स्थानीय धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत इस्तेमाल ना करें.