ममता सरकार को एक और झटका लगा है, शुक्रवार को TMC MLA राजीब बनर्जी ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. हालांकि इसके कयास तभी से लगाए जा रहे थे जब 22 जनवरी को उन्होंने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया था, वो वन मंत्री थे. राजीब बनर्जी के इस्तीफे के बाद चर्चा है कि कई और टीएमसी नेताओं की तरह वो भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह जल्द बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं और माना जा रहा है कि उस दौरान TMC के कई नेता BJP का दामन थाम सकते हैं.